Correct Way To Host Indian Flag
On 26 January i.e. Republic Day, the tricolor is tied on top of the pole, which is pulled with the help of a string. Its logic is that the country has become independent and is on the path of progress, whereas on the 15th of August, the tricolor is tied under the pole, which is taken up with the help of a string and it means that we got freedom from great difficulties. and it is our responsibility to maintain it.
दोस्तों Republic day और independence day के दिन लहराने वाला तिरंगा हमारे देश की आन बान और शान है लेकिन क्या आपको यह पता है कि इन दोनों ही अवसरों पर तिरंगा फहराने का तरीका बिल्कुल अलग है | 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन पोल के ऊपर तिरंगे को बांधा जाता है जिसे दोर की मदद से खींचा जाता है | इसका तर्क यह है कि देश आज़ाद हो चुका है और प्रगति की राह पर है जबकि 15 अगस्त के दिन पोल के नीचे तिरंगे को बांधा जाता है जिसे डोर की मदद से ऊपर ले जाते हैं और इसका मतलब यह है कि बड़ी मुष्किलों से हमने आजादी पाई है और इसे संभाल कर रखना हमारी जिम्मेदारी है
Great work 👍
ReplyDelete